Sankat Mochan Mandir, Arjun Nagar Agra

संकट मोचन मंदिर जो की आदर्श नगर के पास, अर्जुन नगर, आगरा में स्थित है, ऐसा कहाँ जाता है, इस मंदिर की स्थापना लगभग 15 - 20 वर्ष पहले( सन - 2000 - 2005 के आस पास हुई थी ),संकट मोचन मंदिर में प्रारम्भ में आपको दर्शन होंगे, शनि देव, पीपल देवता, गणेश जी, काली माँ, सरस्वती माँ, साई बाबा, लक्ष्मी-नारायण , राधाकृष्ण, शिव जी, वैष्णो देवी माँ, हनुमान जी और श्री रामसीता ओर लक्ष्मण जी विराजमान है, परंतु इस मंदिर की एक ओर खाश बात है

भले ही आपको प्रारम्भ में हनुमान जी के दर्शन न हो उनके दर्शन प्राप्त करने के लिए आपको मंदिर के अंत तक जाना पड़े, लेकिन यदि आप ध्यान से और भक्ति से देखे तो आप हनुमान जी के दर्शन मंदिर के बहार प्रारम्भ में भी कर सकते हो, जैसे की आप फोटो में देख सकते हो, संकट मोचन मंदिर की सेवा पुजारी जी करते है